अमित शाह के आफर पर जयंत चौधरी का आया जवाब

40
612

राष्ट्रीय लोकदल का राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमलावर हैं। मथुरा की एक जनसभा में उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा रालोद नेताओं पर डोरे डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी पार्टी के एक सहयोगी को आफर दिया और कहा हेमा मालिनी बना दूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए भी बाते चल रही हैं, लेकिन भाजपा को मुझसे कोई प्यार नहीं है। मुझे खुश करके क्या मिल जाएगा। मुझे नहीं बनना हेमा मालिनी।

40 COMMENTS

  1. Votre guide parifoot rdc: picks quotidiens, cotes comparees, tickets securises, gestion de mise, cash-out et promos. Depots via mobile money, retraits rapides, support francophone. LINAFOOT, CAF, ligues europeennes. Pariez avec moderation.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here