कानपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कानपुर में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 101 युवाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत में स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। जिसे देखकर युवाओं ने यह भी जाना की विवेकानंद का उत्तर प्रदेश से कितना खास लगाव था और उन्होंने यूपी में किन जगहों का भ्रमण किया।’स्वामी विवेकानंद युवा महाकुंभ’ कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद युवा समिति ने किया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा,’युवा शक्ति देश का भविष्य है। स्वामी विवेकानंद ने हमें सिखाया कि आत्मविश्वास और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। आज सम्मानित हो रहे ये युवा भारत की उम्मीद हैं।”
केवल युवाओं के लिए नहीं उनका विचार’
कानपुर के चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के कैलाश भवन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर प्रांत के प्रांत संचालक भवानी भीग जी भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा,’स्वामी विवेकानंद के विचार केवल युवाओं के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा हैं। उनके आदर्शों को आत्मसात कर हम एक आत्मनिर्भर और सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।’

101 युवा प्रतिभाशाली युवाओं का सम्मान
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत और अतिथियों के माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद विवेकानंद की जीवनी पर बनी डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। इसके साथ ही 101 युवा प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित भी किया गया। ये बच्चे कला, विज्ञान, संगीत, खेल, मेडिकल, इंजीनियरिंग, साहित्य आदि विषयों कानपुर का नाम रोशन किया।
युवाओं को दिलाई गई ये प्रतिज्ञा
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान युवाओं को स्वामी विवेकानंद की जिंदगी और उनके विचारों के बारे में बताया गया और चर्चा की गई। सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखे. इस दौरान युवाओं को प्रतिज्ञा भी दिलाई गई। युवाओं को प्रतिज्ञा दिलवाई गई कि हम अपने भीतर आत्म विश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करेंगे, क्योंकि स्वामी विवेकानंद ने कहा था- उठो जागो तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए। जिससे एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो सके।’

देखने तक नहीं मिलती ऐसी मिसाल’
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद युवा महाकुंभ समिति के अध्यक्ष विकास सिंह भोले ने कहा,’स्वामी विवेकानंद ने कहा सनातन हिंदू धर्म, भारत की संस्कृति की ऐसी सेवा की, जिसकी मिसाल दूर-दूर नहीं देखने और सुनने को नहीं मिलती है। स्वामीजी के विचारों को आत्मसात करके अपने जीवन का कल्याण तो कर ही सकते हैं, बल्कि हम समाज को भी नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। हम सब मिलकर स्वामी विवेकानंद के सपनों के भारत को साकार करें. एक ऐसा भारत, जो ज्ञान, समृद्धि और नैतिकता में विश्व का नेतृत्व करे।
‘इन अतिथियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद देवेंद्र सिंह भोले, संघ के विभाग प्रचारक वैरेस्टर जी, कानपुर प्रांत के प्रांत संचालक भवानी भीग, भाजपा कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला, भाजपा कानपुर उत्तर के जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय, भाजपा कानपुर दक्षिण के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश राय, राजेश तिवारी समेत भारी संख्या में युवा और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमित खत्री और धन्यवाद ज्ञापन अंकित पांडेय ने किया।
इन्हें किया गया सम्मानित
विवेकानंद युवा महाकुंभ में कानपुर के उन 101 होनहार और प्रतिभाशाली युवाओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने कानपुर का नाम रोशन किया। सम्मानित होने वाले युवाओं में कला, विज्ञान, संगीत, खेल, मेडिकल, इंजीनियरिंग, साहित्य जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले युवाओं को शामिल किया। जिन युवाओं का स्मान हुआ उनमें, सीए नीतू सिंह को समाजसेवा और उद्यमिता के क्षेत्र में, अंकित अग्रवाल को उद्यमिता, संजीवनी शर्मा को स्वच्छता, डॉ. दीपक श्रीवास्तव को चिकित्सा, डॉ. संदीप पाटिल को तकनीकी और नवाचार, अनुराग त्रिवेदी को समाज सेवा, नियति शुक्ला को नृत्य कला, शुभांकित शुक्ला को खेल, अमित यादव को खेल, अनुष्का पांडे को गायन, अंकित राजपूत को खेल, अनन्य तिवारी को भाषण, तुषार त्रिवेदी को उद्यमिता, अमरीन फातिमा को सामाजिक चिकित्सा, शुभम राय को खेल, रुपेश यादव को खेल, दिनेश कुमार सिंह को खेल, कीर्ति शर्मा को खेल, ज्योति को खेल, सौम्या टकरू जैन को उद्यमिता, अंश प्रताप सिंह को एनसीसी, शिवम सिंह गौर को समाज सेवा व स्वास्थ्य जागरूकता, संदीप तिवारी को खेल, साहिल श्रीवास्तव को खेल, स्पर्श गुप्ता को खेल, कीर्ति शर्मा को खेल में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।