108 सहायक लोक अभियोजकों का होगा प्रमोशन, दिल्ली के उपराज्यपाल ने दी मंजूरी

29
236

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 108 सहायक लोक अभियोजकों को अतिरिक्त लोक अभियोजक के तौर पर पदोन्नत करने को मंजूरी दे दी है। राज निवास के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही दिल्ली सरकार के अभियोजन निदेशालय में लंबे समय से रिक्त अतिरिक्त लोक अभियोजकों के 150 पदों में से 108 को भरा जाएगा। एक अधिकारी ने कहा, यूपीएससी को जल्द से जल्द इन पदोन्नतियों को विनियमित करने के लिए कहा गया है। उम्मीद है कि इस कदम से अभियोजन निदेशालय के समक्ष लंबित मामलों का तेजी से निस्तारण सुनिश्चित होगा।

अधिकारी ने कहा कि उपराज्यपाल के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, सक्सेना ने सेवा विभाग और मुख्य सचिव को कर्मचारियों के मनोबल में सुधार और सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभिन्न पदों के लिए भर्ती नियमों को अद्यतन करने का कार्य शुरू किया गया है। विभागीय पदोन्नति समितियों के गठन और पर्याप्त निगरानी के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को जल्द से जल्द पदोन्नति देने के लिए कदम उठाए गए हैं।

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here