गुजरात चुनाव में आखिरी घंटे में 16 लाख पड़े वोट, कांग्रेस बोली, यह इच्छाधारी वोट का मॉडल है

37
287

कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान पांच दिसंबर को आखिरी एक घंटे में 16 लाख वोट पड़े, जो ‘इच्छाधारी वोट का मॉडल’ है। पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि भारत को ‘लोकतंत्र मुक्त’ बनाने की कोशिशों के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है। खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, अखबारों में प्रकाशित कुछ खबरों में कहा गया है कि गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव में आख़िरी एक घंटे में 16 लाख वोट पड़े। हम उम्मीदवारों से फ़ॉर्म 17सी एकत्र करने की कोशिश कर रहे हैं, जो निर्वाचन अधिकारी देते हैं, ताकि आख़िरी एक घंटे में पड़े वोट के आंकड़े का पता चल सके।

उन्होंने यह भी कहा, ”वड़ोदरा और अहमदाबाद संभागों में आख़िरी घंटे में बहुत ज़्यादा मतदान हुआ, सूरत और राजकोट में भी कहीं-कहीं ऐसा हुआ। एक वोट डालने में 60 सेकंड का वक्त लगता है, लेकिन शाम पांच से छह बजे के बीच औसतन एक वोट डालने में 45 सेकंड लगे। इन आंकड़ों के मुताबिक, तो एक-एक बूथ के बाहर अफ़रातफ़री, भगदड़ मच जानी चाहिए थी, लेकिन इतनी भीड़ वहां नहीं थी। खेड़ा ने दावा किया,”गुजरात में शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच मत प्रतिशत में 6.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई; कई जगह वोट प्रतिशत में 11.5 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। 60 सेकंड से कम समय में वोट डालना किसी मतदाता के लिए संभव नहीं है।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि वडोदरा में कुछ सीट पर आख़िरी एक घंटे के मतदान में 10-12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। उन्होंने दावा किया, इच्छाधारी वोट का यह नया मॉडल आ रहा है, साहेब की इच्छा करने से ही वोट पड़ जा रहे हैं। चुनाव-मुक्त भारत, लोकतंत्र-मुक्त भारत बनाने की कोशिश के ख़िलाफ़ गंभीरता से आवाज़ उठाने की जरूरत है। हालिया, गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा में 156 सीट हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस 17 सीट पर सिमट गई।

37 COMMENTS

  1. Greetings! Very serviceable recommendation within this article! It’s the crumb changes which wish espy the largest changes. Thanks a lot in the direction of sharing! site

  2. Greetings! Jolly gainful par‘nesis within this article! It’s the scarcely changes which wish obtain the largest changes. Thanks a quantity in the direction of sharing!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here