नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में 17 वर्षीय एक लड़के की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान शिवम के रूप में की गयी है, वह मुकुंदपुर में रहता था। यह घटना बुधवार देर रात हुई। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा कि जहांगीरपुरी के बीजेआरएम अस्पताल से रात 11 बजकर 48 मिनट पर एक फोन आया जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति के सीने पर चोट के निशान हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि किशोर को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि शिवम को अस्पताल ले जाने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसने जहांगीरपुरी के जी-ब्लॉक के पास एक पार्क में कुछ लोगों के बीच झगड़ा होते हुए देखा और बाद में उसे घायल हालत में पाया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जहांगीरपुरी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक जांच के दौरान जहांगीरपुरी निवासी मुख्य आरोपी नितिन (18) व सचिन (18) को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने मामले में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया है। पुलिस ने कहा कि आगे की पूछताछ जारी है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।