मणिपुर में पीएमजीएसवाई में हुआ 1700 करोड़ का घोटाला, कांग्रेस का बड़ा आरोप, सीबीआई जांच की मांग

30
247

कांग्रेस ने मणिपुर में 1700 करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) घोटाले’ का आरोप लगाते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की। उसने इस भ्रष्टाचार में शामिल मंत्रियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की भी मांग की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष के मेघचंद्र ने कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस की टीम मणिपुर में पीएमजीएसवाई ‘सड़क घोटाले’ को अब भी उजागर कर रही है। पत्र में कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों से टीम मीडिया के साथ पहाड़ के अंदरूनी क्षेत्रों में जैसे चूरचंदपुर , नॉनी और कामजोंड जिलों में जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कई सड़कों का निरीक्षण करने के बाद यह पाया गया कि धनावंटन के बावजूद कोई काम नहीं हुआ है और दस्तावेज में कार्य पूर्ण होने की बात दर्ज की गई है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एन भूपेंद्र मैती ने यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि मणिपुर में महिमामंडित की जा रही ‘भाजपा की डबल इंजन सरकार’ में पीएमजीएसवाई की 1700 करोड़ रुपये की धनराशि की हेराफेरी की गयी।

मणिपुर के कांग्रेस मामलों के प्रभारी भक्त चरण दास ने आरोप लगाया कि भाजपा ने इस रकम का उपयोग चुनाव लड़ने में किया। अपने पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 1700 करोड़ रुपये के घोटाले की अवश्य जांच करायी जाए और लोगों के साथ इंसाफ किया जाए। उन्होंने कहा कि इस पूरे ‘पीएमजीएसवाई सड़क घोटाले’ की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से जांच करायी जाए तथा संबंधित या शामिल मंत्रियों को जांच लंबित रहने के दौरान मंत्रिपद से हटादिया जाए।

30 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here