दिल्ली विश्वविद्यालय की फीस माफी योजना के लिए 1,700 छात्रों ने किया आवेदन

39
283

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की फीस माफी योजना के वास्ते करीब 1,700 आवेदन प्राप्त हुए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय आवेदनों की जांच करेगा और उन छात्रों की अंतिम सूची जारी करेगा, जो वित्तीय सहायता योजना (एफएसएस) के लाभार्थी बनेंगे। योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी। अधिकारी ने कहा, फीस माफी योजना के लिए अब तक हमें करीब 1,700 आवेदन मिले हैं। सरकार के सबका साथ, सबका विकास’ आदर्श वाक्य की भावना को ध्यान में रखते हुए, विश्वविद्यालय ने पिछले साल नवंबर में इस योजना की घोषणा की थी।

अधिकारी के मुताबिक, चार लाख रुपये (वार्षिक) से कम पारिवारिक आय वाले छात्र 100 फीसदी तक की छूट के पात्र होंगे, जबकि चार लाख से आठ लाख रुपये की पारिवारिक आय वाले छात्र 50 फीसदी छूट के लिए आवेदन कर सकते हैं। डीयू ने योजना के लिए आवेदन करने वाले छात्रों से तहसीलदार या समकक्ष सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी पिछले वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक पारिवारिक आय प्रमाण पत्र, माता-पिता के आयकर रिटर्न की प्रतियां और शुल्क रसीदों की प्रतियां जमा करने के लिए कहा था। इसके अलावा, छात्र का नाम, खाता संख्या, बैंक का आईएफसी कोड और उपयुक्त स्थान पर चिपकाई गई तस्वीर और बैंक पासबुक की एक प्रति भी मांगी गई थी।

39 COMMENTS

  1. You can keep yourself and your stock close being cautious when buying pharmaceutical online. Some druggist’s websites function legally and put forward convenience, solitariness, sell for savings and safeguards for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here