महाराष्ट्र के बुलढाणा में 25 की मौत: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हादसे पर जताया दुख

38
284

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई एक भीषण बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। केजरीवाल ने कहा, ”महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई बस दुर्घटना दुखद है। इस भीषण दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

पुलिस ने बताया कि बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक बस में आग लगने से 25 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई जबकि आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि एक निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी, रास्ते में बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे बस डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई।

38 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here