दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 1.8 प्रतिशत रही। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है। इसमें कहा गया है कि कोविड से संक्रमित के मौत होने की सूचना नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,40,347 पर पहुंच गयी है। इसमें कहा गया है कि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 26,649 पर स्थिर है। आंकड़ों में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 75 मामले सामने आये थे और एक संक्रमित की मौत हो गयी थी।