दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 564 नए मरीज़ मिले जो 15 मई के बाद सबसे ज्यादा हैं जबकि एक संक्रमित की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं संक्रमण दर बढ़कर 2.84 फीसदी पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के कुल मामले 19,09,991 पहुंच गए हैं और अबतक 26,214 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में कहा कि एक दिन पहले 19,876 नमूनों की जांच की गई है। दिल्ली में 15 मई के बाद बुधवार को सबसे ज्यादा मामले आए हैं। 15 मई को 613 संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत थी।
दिल्ली में मंगलवार को 450 मरीज मिले थे और एक की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 1.92 फीसदी थी। वहीं सोमवार को 247 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी और संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत थी। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1691 हो गई है। उसमें बताया गया है कि 1048 मरीज घर में पृथक-वास में हैं जबकि 236 निरूद्ध क्षेत्र हैं। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली के अस्पतालों में संक्रामक रोग के मरीजों के लिए 9630 बिस्तर आरक्षित हैं जिनमें से सिर्फ 100 पर ही संक्रमित भर्ती हैं।
This is the right site for everyone who wishes to understand this topic. You realize so much its almost tough to argue with you (not that I really will need to…HaHa). You certainly put a fresh spin on a subject that has been written about for decades. Wonderful stuff, just great.
This is a topic that is near to my heart… Thank you! Exactly where are your contact details though?