दिल्ली में 520 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं। बीते एक साल में 1 करोड़ 44 लाख मरीज मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराने पहुंचे। हर दिन औसतन 60 हजार मरीज यहां देखे जा रहे हैं। यहां 90 फीसदी मरीज इलाज से संतुष्ट हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने 2021-22 का आउटकम बजट पेश करते हुए यह जानकारी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले सरकारी अस्पतालों में 3865 ऑक्सीजन बेड थे। पिछले एक साल में यह बढ़कर 9243 बेड हो गए हैं। इन अस्पतालों में 534 आईसीयू थे, अब 2091 हो गए हैं। दिल्ली में 100 % लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। 90 % वयस्कों को टीके की दूसरी खुराक मिल गयी है।