शारदा यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन, 150 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने ऊर्जा प्रणालियों पर दिया जोर

0
25

ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज एंड रिसर्च ने सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग विषय पर चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। मुख्य अतिथि पुर्तगाल की प्रोफेसर मारिया, पोलैंड के प्रोफेसर करोल स्ट्रजलकोव्स्की, विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता, वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा, प्रो वाइस चांसलर परमानंद ने शुभारंभ करते हुए स्थायी ऊर्जा प्रणालियों पर जोर दिया। यूनिवर्सिटी में आए अतिथियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्घेश्य दुनिया भर के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को उपयोगी आदान-प्रदान, विचार-मंथन सत्र और सामग्री विज्ञान के विभिन्न पहलुओं में अनुसंधान आवश्यकताओं के लिए एक मंच प्रदान करना है।

भौतिकी विभाग, शारदा स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज एंड रिसर्च, शारदा विश्वविद्यालय 5वें अंतर्राष्ट्रीय सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग सम्मेलन 2025 (ICSEM-2025) का आयोजन कराया गया था। 4 से 7 जनवरी तक आयोजित इस सम्मेलन में 150 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस दौरान सामग्री विज्ञान में भविष्य के विकास और ICSEM सम्मेलनों की एक श्रृंखला के लिए मार्ग प्रशस्त किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य आणविक विज्ञान सहित क्षेत्रों में प्रयोगात्मक और सैद्धांतिक प्रकृति दोनों में हाल के विकास पर अंतर्राष्ट्रीय चर्चा को सुविधाजनक बनाना था, जिससे अत्याधुनिक ज्ञान और नवाचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा मिले। यह सभा भौतिकी, रसायन विज्ञान, पदार्थ विज्ञान और इंजीनियरिंग से संबंधित विषयों में नवीनतम प्रगति को सीखने और समझने में सहायता किया, साथ ही विभिन्न प्रतिभागियों की प्रत्यक्ष रुचि के क्षेत्रों में अत्याधुनिक तकनीक से परिचित करवाया गया।

सम्मेलन में फिजिक्स विभाग के तत्वाधान में चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान का सम्मेलन भी आयोजित हुआ, इसमें मुख्य करता प्रोफेसर RC सिंह और विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिंह रहे। सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेश 15 विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और शोधार्थी सम्मिलित हुए, जिन्होंने अपने अपने विषय पे शोध पत्र प्रस्तुत किया। सम्मेलन के आखिरी दिनों में मुख्य चार शोधार्थी को बेस्ट शोध पत्र के साथ नगद राशि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुमन मिश्रा जी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर पंकज त्रिपाठी जी ने किया।