केजरीवाल ने जनादेश का कर्ज चुकाने के लिए स्कूल बनवाए, बिजली मुफ्त की: मान

0
9

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता द्वारा ‘आप’ को दिए गए ऐतिहासिक जनादेश का कर्ज चुकाते हुए स्कूल और अस्पताल बनवाए और बिजली मुफ्त की। घोंडा से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गौरव शर्मा के लिए प्रचार करते हुए मान ने कहा कि केजरीवाल द्वारा शहर में शुरू की गईं विकास और कल्याणकारी योजनाओं के लिए उनकी पार्टी को वोट देना लोगों का “कर्तव्य” है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में स्थित घोंडा सीट से फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अजय महावर विधायक हैं।

भाजपा ने इस बार भी घोंडा से महावर को उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा। मतगणना आठ फरवरी को होगी। मान ने घोंडा में रोड शो में कहा, केजरीवाल ने पिछले चुनावों में दिल्ली में ‘आप’ को मिले ऐतिहासिक जनादेश का कर्ज चुकाया है। उन्होंने सरकारी स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक बनवाकर, नौकरियां देकर, दिल्ली में महिलाओं को मुफ्त बिजली, पानी और बस यात्रा की सुविधा देकर कर्ज चुकाया है।