झूठे आंकड़ों से युवाओं को धोखा दे रही है मोदी सरकार: खरगे

0
104
mallikarjun kharge
mallikarjun kharge

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार फर्जी आंकड़ो के जरिये युवाओं को धोखा दे रही है। उन्होंने एक सर्वेक्षण के नतीजों का हवाला देते हुए दावा भी किया कि करोड़ों युवाओं को रोजागार सृजन के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”झूठे दावों, आंकड़ों के फर्जीवाड़े और घटती नौकरियों की सच्चाई पर पर्दा डालना मोदी सरकार की आदत बन चुकी है। 82 प्रतिशत युवा इस साल नौकरी की तलाश में। 55 प्रतिशत बोले, पिछले साल नौकरी ढूंढ़ना हुआ कठिन। 37 प्रतिशत युवा का कहना है कि उन्होंने 2025 में नई नौकरी तलाशने की उम्मीद ही छोड़ दी है।

उनके मुताबिक, एक अलग सर्वे से पता चला है कि 69 प्रतिशत भारतीय मानव संसाधन पेशेवरों को लगता है कि किसी भूमिका के लिए योग्य प्रतिभा ढूंढना अब अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है। खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार करोड़ों युवाओं को रोज़गार पैदा करने के नाम पर गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा, ”मोदी सरकार ने युवाओं को माफियाराज द्वारा पेपर लीक, चंद नौकरियों के लिए भगदड़, नोटबंदी और गलत जीएसटी जैसी कुनीतियों द्वारा एमएसएमई ठप्प कर नौकरी छीनने, आरक्षण का अधिकार हथियाने, सरकारी नौकरियों के पद सालों तक ख़ाली रखने और सालाना दो करोड़ नौकरी देने जैसे झूठ से ठगा है।