Delhi Assembly Election Result : केजरीवाल नयी दिल्ली सीट से 1,170 वोटों से पीछे

0
19

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली विधानसभा सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा से 1,170 मतों से पीछे चल रहे हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक आठवें दौर की मतगणना के बाद केजरीवाल को 18,097 और वर्मा को 19,267 वोट मिले हैं। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 45 सीट पर आगे है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है।

पिछले दस वर्षों से दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य पर आम आदमी पार्टी का दबदबा रहा है, जबकि भाजपा 1998 से शहर की सत्ता से बाहर है। वर्ष 1998 से 2013 तक दिल्ली पर शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी लगातार तीसरी बार हार की ओर अग्रसर दिख रही थी। दिल्ली में पांच फरवरी को हुए चुनाव में 1.55 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 60.54 प्रतिशत ने मतदान किया था।