दिल्ली के खान मार्केट स्थित रेस्टोरेंट में लगी आग, कोई हताहत नहीं

0
71

दिल्ली के खान मार्केट स्थित एक रेस्तरां में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात आग लग गई, हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को देर रात 2:56 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। उन्होंने बताया कि आस-पास के दो रेस्तरां की छत पर बने एक बार और खाना खाने के लिए बैठने वाले स्थान पर आग लगी थी। डीएफएस ने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।