दिल्ली में हादसा: तिलक मार्केट में लगी आग, दो दुकानें जलकर खाक

0
103

नई दिल्ली। दिल्ली के रमेश नगर इलाके में तिलक मार्केट में बुधवार देर रात आग गई, जिसमें दो दुकानें और एक स्कूटर जलकर खाक हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात दो बजकर 55 मिनट पर मिली। डीएफएस अधिकारी ने बताया, “हमने दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजीं। आग लगने से खिलौने की एक दुकान, घड़ी की एक दुकान और एक स्कूटर जलकर खाक हो गए। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के चार बजकर पांच मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया।