नई विशेष पीएमएलए अदालतें धनशोधन के मुकदमों में तेजी लाएंगी: ईडी

0
37

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को कहा कि विभिन्न राज्यों में विशेष पीएमएलए अदालतों की हालिया अधिसूचना से धनशोधन के मामलों की सुनवाई में ‘काफी तेजी’ आएगी। संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, तेलंगाना में अब कुल 16 विशेष अदालतें अधिसूचित की गई हैं, जिनमें विशाखापत्तनम के लिए दो अदालतें शामिल हैं।

राजस्थान में ऐसी अदालतों की संख्या एक (पहले केवल जयपुर में थी) से बढ़ाकर पांच कर दी गई है, जिसमें जोधपुर के लिए एक अदालत भी शामिल है। ईडी के अनुसार, उन राज्यों में अदालतों को अधिसूचित किया गया है, जहां ऐसे न्यायिक मंचों की संख्या “अपर्याप्त” थी, जिसके कारण मुकदमे की कार्यवाही में “विलंब” हो रहा था। बयान में कहा गया है, इन विशेष अदालतों के जुड़ने से प्रवर्तन निदेशालय पीएमएलए मामलों में कार्यवाही में उल्लेखनीय तेजी ला सकेगा।