भारत के पास कॉफी की पैदावार में पैश्विक स्तर पर छाने की क्षमता : राहुल

0
12
rahul gandhi
rahul gandhi

दक्षिण अमेरिका की यात्रा कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोलंबियाई कॉफी का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि भारत में भी क्षमता है कि वह बेहतरीन कॉफी की पैदावार के जरिये वैश्चिक स्तर पर अपना लोहा मनवा सके। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाल ही में कोलंबिया में थे और इस दौरान उन्होंने एक स्थान पर कोलंबियाई कॉफी तैयार करने के तरीके के बारे में जाना। उन्होंने बुधवार को अपने यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो जारी किया। राहुल गांधी ने कहा, ”पेरगामिनो (कोलंबियाई कॉफी चेन) में, पेड्रो (नामक व्यक्ति) ने खुलासा किया कि कैसे कॉफी का हर कप विज्ञान और रचनात्मकता के बीच एक संवाद है, प्रतिबद्धता और पूरी लगन से आकार दिया गया एक संतुलन है।’

उनका कहना है, ”पूरे कोलंबिया में पांच लाख परिवार कॉफ़ी की पैदावार न केवल फसल के रूप में करते हैं, बल्कि जीवन जीने के एक तरीके के रूप में करते हैं। उनका कौशल देश की पहचान है।” कांग्रेस नेता ने कहा, ”वायनाड और कूर्ग की पहाड़ियों से लेकर अराकू और नीलगिरि तक भारत का भी यही वादा है। हमारी समृद्ध मिट्टी और उत्साही किसानों के साथ, हमारे पास विशिष्ट कॉफी की वैश्विक पहचान बनाने की क्षमता है।