प्रधानमंत्री का नेतन्याहू की सराहना करना शर्मनाक, फलस्तीनी राष्ट्र पर चुप्पी साधी : कांग्रेस

0
17

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि गाजा के ताजा घटनाक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सराहना करना शर्मनाक है क्योंकि नेतन्याहू गाजा में “नरसंहार” के लिए जिम्मेदार हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि एक स्वतंत्र और संप्रभु फलस्तीन राष्ट्र को लेकर प्रधानमंत्री ने चुप्पी साध रखी है। रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री ने गाजा के संबंध में नए घटनाक्रम का स्वागत किया है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना की है। ऐसा करने की उत्सुकता कोई आश्चर्य की बात नहीं है। लेकिन जो चौंकाने वाली, शर्मनाक और नैतिक रूप से गलत बात है, वह यह है कि मोदी द्वारा इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की अनावश्यक प्रशंसा की गई है।

नेतन्याहू ने पिछले 20 महीनों में गाजा में नरसंहार किया है।” उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने फलस्तीन के एक स्वतंत्र, संप्रभु राष्ट्र के भविष्य पर भी पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है, जिसे भारत ने नवंबर 1988 में ही मान्यता दे दी थी, और जिसे अब 150 से अधिक देशों द्वारा मान्यता प्राप्त है। उनका कहना है, ” मोदी ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजराइली बस्तियों के निरंतर विस्तार पर भी कुछ नहीं कहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम एशिया के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए उस समझौते का स्वागत किया है जिसके तहत इजराइल और हमास ने गाजा में लड़ाई रोकने का फैसला किया है। मोदी ने कहा कि यह समझौता इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मजबूत नेतृत्व का भी प्रतिबिंब है। ट्रंप प्रशासन द्वारा प्रस्तुत एक समझौते के तहत इजराइल और हमास ने गाजा में लड़ाई रोकने तथा कुछ बंधकों एवं कैदियों को रिहा करने पर सहमति व्यक्त की है। यह समझौता दो साल से जारी विनाशकारी युद्ध में पिछले कुछ महीनों में सबसे बड़ी सफलता है।