राहुल गांधी मंगलवार को पूरण कुमार के परिवार से कर सकते हैं मुलाकात

0
7

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कथित तौर पर खुदकुशी करने वाले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी वाई पूरण कुमार के परिवार से मंगलवार को मुलाकात कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मंगलवार शाम राहुल गांधी का चंडीगढ़ पहुंचने का कार्यक्रम है, जहां वह कुमार के परिजन से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाएंगे। इससे पहले, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कुमार की पत्नी अमनीत कुमार को पत्र लिखकर संवेदना जताई थी।

कुमार 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने सात अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर खुद को गोली मार ली थी। कुमार को हाल ही में रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के महानिरीक्षक के रूप में तैनात किया गया था। कुमार की मौत के बाद जापान दौरे से चंडीगढ़ पहुंचीं उनकी नौकरशाह पत्नी अमनीत कुमार ने पुलिस में दायर शिकायत में दावा किया है कि उनके पति की मौत उच्च पदस्थ अधिकारियों द्वारा किए गए ”सुनियोजित उत्पीड़न” का नतीजा है।