सरकार ने ”अग्निवीरों” से सरकारी नौकरी का वादा कर निजी एजेंसी में रखने का फैसला किया: कांग्रेस

0
10

कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार ने ‘अग्निवीरों’ की सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें शीर्ष निजी सुरक्षा एजेंसियों में रखने का फैसला किया है, जबकि पहले वादा किया गया था कि उन्हें सरकारी नौकरी दी जाएगी। पार्टी के ‘पूर्व सैनिक विभाग’ के प्रमुख कर्नल (सेवानिवृत्त) रोहित चौधरी ने दावा किया कि ‘अग्निवीरों’ को निजी सुरक्षा एजेंसी में रखने से संबंधित एक अधिसूचना गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई है। कांग्रेस के आरोप पर सरकार की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सेना में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ के तहत भर्ती होने वाले जवानों को ‘अग्निवीर’ कहा जाता है।

चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ”मोदी सरकार ने वादा किया था कि हम ‘अग्निवीरों’ को सेवानिवृत्त होने के बाद सरकारी नौकरी देंगे। लेकिन अब गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि सेवानिवृत्त होने वाले ‘अग्निवीरों’ को देश की शीर्ष 10 निजी सुरक्षा एजेंसी में रखा जाएगा।” कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ”क्या अग्निवीर अब अदाणी डिफेंस के अंदर जाएंगे और वहां जाकर एक निजी सेना की तरह काम करेंगे? उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ”मोदी सरकार ने सिर्फ 25 प्रतिशत अग्निवीरों को नियमित किया है, बाकी के अग्निवीर वापस आकर भाजपा दफ्तर या किसी कंपनी के बाहर दरबान की नौकरी करेंगे।

चौधरी ने कहा, ”जब अग्निवीरों को पेंशन वाली नौकरी और केंद्र राज्य की नौकरियों में शामिल करने का वादा किया गया था तो आज उन्हें निजी सुरक्षा एजेंसी में क्यों भेजा जा रहा है? आने वाले साल में लौटने वाले अग्निवीरों को पेंशन वाली नौकरी कब और कहां दी जाएगी?” उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ”हम सभी वचनबद्ध हैं कि अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा और युवाओं के लिए घातक है, ये खत्म होनी चाहिए।