शुभ प्लेयर ऑफ़ द मैच, तनोट को मिला फाइटर ऑफ़ द मैच का खिताब गाजियाबाद ।टीएनएम इंट्रा कप टूर्नामेंट में शनिवार को डे नाईट मैच का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। बहुत ही नजदीकी मुकाबले में टीएनएम लायंस को मात्र एक रन से जीत हासिल हुई। रोमांच से भरे मैच के दौरान कई बार उतार चढ़ाव देखने को मिला। तनोट शर्मा , कियान और दिव्य की आतिशी पारियां एक बार टीएनएम लायंस पर भारी पड़ती नजर आईं। लेकिन अंततः एक रन से फाल्कन को हार का मुँह देखना पड़ा। विजयी टीम की ओर से शुभ चौधरी, विवान ओली और नैतिक पाल ने आतिशी पारी खेलकर अर्धशतक बनाया ।
शुभ चौधरी को प्लेयर ऑफ़ द मैच और तनोट शर्मा को फाइटर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला । फाल्कन की तरफ़ से गर्वित अरोड़ा ने चार विकेट चटकाये। तनोट शर्मा ने तीन विकेट लिया। जबकि लायंस के शुभ चौधरी और आगम जैन को दो विकेट मिला। रोमांचक मैच की रणनीति बनाने में दोनों टीमों के कोच बेहद सक्रिय नजर आए। पैर में फ्रैक्चर के बावजूद फाल्कन के कोच मैदान में मौजूद थे और अपनी टीम को गाइड कर रहे थे जबकि लायंस के कोच चरणजीत मैदान पर लगातार प्लेयर्स से बातचीत करते नजर आए। दोनों टीमों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में वहाँ मौजूद थे। मैच में एक वक्त तनाव और गर्मागर्मी का माहौल भी देखने को मिला, हालांकि आयोजकों और कोच ने आपसी बातचीत से नियमों के मुताबिक खेल को आगे बढ़ाया ।

