भाजपा उम्मीदवारों को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, एमसीडी उपचुनाव को लेकर बोलीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

0
15

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) उपचुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों को ‘लोगों से भरपूर आशीर्वाद और समर्थन’ मिल रहा है और यह परिणामों में भी दिखाई देगा। गुप्ता ने यह बात चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शालीमार बाग बी. वार्ड से पार्टी की उम्मीदवार अनीता जैन के समर्थन में आयोजित रोड शो के दौरान कही। गुप्ता ने कहा कि कई पार्टियां अपनी जीत की संभावनाओं के बारे में दावे कर रही हैं, लेकिन मतदाताओं का फैसला ही अंतिम होगा।

उन्होंने कहा, ”लोग फिर से भाजपा उम्मीदवारों को चुनेंगे और दिल्ली को विकास की ओर ले जाने में हमारी मदद करेंगे।” गुप्ता इससे पहले एमसीडी पार्षद के रूप में शालीमार बाग बी. वार्ड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में विधायक चुने जाने के बाद गुप्ता मुख्यमंत्री बनीं। एमसीडी के 12 वार्ड में उपचुनाव 30 नवंबर को होंगे और मतगणना तीन दिसंबर को होनी है। एमसीडी के 12 वार्ड में होने जा रहे उप चुनावों में से नौ वार्ड पर पहले भाजपा का कब्जा था लेकिन मौजूदा पार्षदों के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद यह वार्ड रिक्त हो गए थे और अब यहां उपचुनाव हो रहे हैं। भाजपा का सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस से है, जिन्होंने सभी 12 वार्ड में अपने उम्मीदवारों को मैदान पर उतारा है।