सरकार भारतीय डाक की व्यावसायिक प्रक्रिया में सुधार पर काम कर रही है : सिंधिया

0
16

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि भारतीय डाक को अधिक डिजिटल अनुकूल बनाने और बेहतर सेवा वितरण के लिए सरकार इसकी व्यावसायिक प्रक्रिया में सुधार लाने को लेकर काम कर रही है। सिंधिया ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि वर्तमान में देश भर में 1.64 लाख डाकघर हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले 11 वर्षों में डाक नेटवर्क के विस्तार के लिए काम किया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”हम भारतीय डाक की संपूर्ण व्यावसायिक प्रक्रिया में सुधार में जुटे हैं, जिसके माध्यम से हमारी डाक सेवाएं पहले से अधिक तेज, बेहतर सेवा-केंद्रित और नागरिकों के लिए अधिक डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगी।” उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया के तहत डाक विभाग में अत्याधुनिक ‘ऑटोमेशन’ लागू किया जाएगा, जिससे भारतीय डाक विभाग दुनिया का सर्वोत्तम लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता बन सकेगा।