विहान आनंद को मिला बेस्ट विकेटकीपर का अवॉर्ड

0
36

गाजियाबाद। पाँचवें इंट्रा कप टूर्नामेंट में टीएनएम पैंथर के विहान आनंद को बेस्ट विकेटकीपर का अवार्ड मिला है । पूरे टूर्नामेंट में विहान ने ग़ज़ब की फुर्ती दिखाते हुए आठ लोगों को स्टंप कर चलता किया जबकि दो रन आउट भी उनके खाते में आए। बैटिंग में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए विहान में सात मैच में से पाँच मैच में नाबाद पारी खेली। इसकी वजह से टीम का फाइनल तक का सफ़र आसान हुआ।