कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि महात्मा गांधी उनके परिवार के नहीं थे, बल्कि उनके परिवार जैसे ही हैं तथा पूरे देश की भावना भी यही है। उन्होंने सदन में ‘विकसित भारत- जी राम जी विधेयक, 2025’ को पेश किए जाने का विरोध करने के दौरान यह टिप्पणी की। केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य जब इस विधेयक में महात्मा गांधी का नाम नहीं होने को लेकर सरकार की आलोचना कर रही थीं तो सत्तापक्ष के किसी सदस्य ने कहा कि ”महात्मा गांधी आपके परिवार के नहीं थे।” इस पर प्रियंका गांधी ने कहा, ”हां, महात्मा गांधी मेरे परिवार के नहीं थे, लेकिन मेरे परिवार जैसे ही हैं। यही भावना पूरे देश की है।

