कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाद्रा के संक्रमित होने के बाद, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी पृथक-वास में हैं। प्रियंका ने 10 अगस्त को अपने संक्रमित होने की सूचना दी थी। इसके तीन दिन बाद सोनिया के संक्रमित होने की खबर आई थी। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जांच में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है इसलिए वह भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।