आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और डिप्ट सीएम सिसोदिया

39
284

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान दोनों नेता एक सभा को संबोधित करेंगे और साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र युवाओं के साथ रोजगार और शिक्षा के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के महासचिव मनोज सोरठिया ने एक वीडियो बयान में बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल और दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया हिम्मतनगर और भावनगर में लोगों से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि यह दौरा दिल्ली की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के विवाद के बीच हो रहा है। सोमवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरने के बाद केजरीवाल और सिसोदिया राज्य में अपने कार्यक्रम से पूर्व एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी करेंगे। सोरठिया ने बताया कि केजरीवाल सोमवार को हिम्मतनगर में टाउन हॉल सभा को संबोधित करेंगे, जहां उनके गुजरात के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा करने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि चुनाव के मद्देनज़र केजरीवाल का इस महीने यह गुजरात का चौथा दौरा होगा। सोरठिया ने बताया, मंगलवार को केजरीवाल और सिसोदिया भावनगर में युवाओं के साथ रोजगार और शिक्षा पर चर्चा करेंगे।

39 COMMENTS

  1. You can conserve yourself and your ancestors by way of being alert when buying pharmaceutical online. Some druggist’s websites function legally and offer convenience, privacy, cost savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here