भाजपा की विधायकों को लुभाने की कोशिश पर चर्चा के लिए केजरीवाल के आवास पर बैठक करेंगे AAP विधायक

33
283

दिल्ली में विधायकों को ”लुभाने” की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कथित कोशिश पर चर्चा करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11 बजे यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर एक बैठक करेंगे। पार्टी में सूत्रों ने बताया कि सभी विधायकों को बैठक के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पाया है। कुल 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आप के 62 विधायक हैं। इसके अलावा शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा। विधानसभा की ओर से बुधवार को जारी एक दस्तावेज में यह जानकारी दी गई है।

यह सत्र दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर जारी राजनीतिक घमासान और भाजपा पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को लुभाने के आरोपों के बीच होने जा रहा है। इस बीच भाजपा ने ‘आप’ को उन लोगों के नाम का खुलासा करने की चुनौती दी है, जिन्होंने पार्टी बदलने की पेशकश के साथ उसके विधायकों से कथित रूप से संपर्क किया है। उसने आरोप लगाया कि केजरीवाल नीत पार्टी दिल्ली सरकार के शराब ‘घोटाले’ से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

33 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here