महारैली को लेकर आज 22 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी कांग्रेस

27
221

कांग्रेस महंगाई के खिलाफ 4 सितंबर को दल्लिी में होने वाली अपनी महारैली के संदर्भ में आज देश भर में 22 जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रेस कॉन्फ्रेंस से पार्टी महंगाई के खिलाफ लोगों में जागरूकता पैदा कर उन्हें महारैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेगी। उन्होंने बताया कि इस क्रम में दिल्ली प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लव, देहरादून में अलका लांबा, गुवाहाटी में महिला कांग्रेस की प्रमुख नेट्टा डिसूजा, लखनऊ में सुप्रिया श्रेनेत, कोलकाता में डॉ अजय कुमार, जयपुर में जीतू पटवारी, मुंबई में पवन खेड़ा, पटना में अखिलेश प्रताप सिंह, शिमला में अभय दुबे, रायपुर में रागिनी नायक के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों की राजधानियों में कांग्रेस प्रवक्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

27 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here