दिल्ली से बृहस्पतिवार को उदयपुर जा रहा इंडिगो का एक विमान इंजन में कंपन के बाद वापस उतर आ गया। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान लैंड हो गया है। डीजीसीए इस घटना की जांच करेगा। बृहस्पतिवार को इस तरह की यह दूसरी घटना है जब कोई विमान तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली हवाईअड्डे पर लौटा है।
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से उदयपुर जा रहा इंडिगो का ए320 नियो विमान उड़ान के दौरान दूसरे इंजन में कंपन के बाद वापस लौट गया। अधिकारी ने अनुसार, विमान सुरक्षित उतर गया है और उसे खड़ा कर दिया गया है। डीजीसीए घटना की विस्तृत जांच करेगा। इससे पहले दिन में, स्पाइसजेट का एक विमान दिल्ली से नासिक के लिए रवाना हुआ था। ‘ऑटोपायलट’ में दिक्कत के कारण यह बीच से ही लौट आया। डीजीसीए इस घटना की भी जांच करेगा।