आज गुजरात में सरपंचों की सभा में जाएंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

29
247

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को गुजरात के सुरेंद्रनगर में ग्राम सरपंचों की एक सभा में हिस्सा लेंगे। गुजरात में कुछ ही महीनों में चुनाव होने वाले हैं और राज्य में केजरीवाल के दो दिवसीय दौरे का यह अंतिम दिन है। पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि केजरीवाल, सरपंचों और ग्रामीण नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने वाले ई-ग्राम केंद्रों में कार्यरत ‘ग्राम कंप्यूटर उद्यमियों’ की एक ‘टाउनहॉल’ बैठक में भाग लेंगे।

बयान के मुताबिक, गुजरात का दौरा समाप्त करने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री शाम को सूरत जाएंगे, जहां वह गणेश पंडाल में ‘आरती’ में शामिल होंगे। यह पंडाल सीमाड़ा नाका इलाके में पार्टी कार्यालय के बाहर स्थापित किया गया है और इसे ‘आप का राजा’ नाम दिया गया है। केजरीवाल राजकोट में एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे। केजरीवाल ने इससे पहले शुक्रवार को देवभूमि द्वारका का दौरा कर भगवान द्वारकाधीश के मंदिर में दर्शन किया था और एक जनसभा को संबोधित किया था।

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here