दिल्ली पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ जारी किया लुक आउट सर्कुलर

0
152

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया में प्रभाव रखने वाले बॉबी कटारिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। विमानन कंपनी स्पाइसजेट की एक उड़ान के अंदर सिगरेट सुलगाने का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने कटारिया के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कटारिया का फोन बंद है और उन्हें तलाशने के लिए कई जगहों पर छापामारी की गई है, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल रहा है। उन्होंने बताया कि कटारिया लंबे समय से जांच में शामिल नहीं हो रहे हैं, इसलिए उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here