12 सितंबर को वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 15 तक ड्रोन उड़ाने पर भी रोक

30
247

नई दिल्ली। कर्तव्य पथ के बाद पीएम मोदी अब ग्रेटर नोएडा वासियों को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है। पीएम मोदी इस योजना का शुरुआत करेगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम हो गए हैं। एक आदेश जारी कर 15 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में ड्रोन के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इस दौरान कोई भी संगठन या निजी व्यक्ति इस क्षेत्र में ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्घाटन करेंगे।

ग्रेटर नोएडा में 12 से 15 सितंबर तक चलने वाले वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 के मद्देनजर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है। कमिश्नरी पुलिस ने आदेश जारी कर कहा है कि आठ से 15 सितंबर तक ड्रोन का संचालन नहीं किया जाएगा। इस आदेश का उल्लंघन आईपीसी की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध होगा।

एसपीजी के एडीजी पहुंचे प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर एसपीजी के एडीजी आलोक शर्मा गुरुवार को नोएडा पहुंचे। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल सभागार का निरीक्षण किया। इसके बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर बनाए जा रहे मंच और अन्य व्यवस्थाओं को मानकों के अनुरूप तैयार कराएं।

30 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here