मदरसा के शिक्षकों के लिए दोधारी तलवार साबित हो रही है उत्तर प्रदेश सरकार की नीति : बसपा सांसद

29
227

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली ने शनिवार को आरोप लगाया कि मदरसों पर उत्तर प्रदेश सरकार की नीति उनके शिक्षकों के लिए दोधारी तलवार साबित हो रही है क्योंकि वह कोई मानदेय नहीं दे रही है और गैर-मान्यता प्राप्त इस्लामिक संस्थाओं में डर पैदा कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 अगस्त को घोषणा किया था कि वह राज्य की गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वेक्षण कराएगी और वहां के शिक्षकों, पाठ्यक्रम, एनजीओ के साथ उनके संबंध और मौलिक सुविधाओं की मौजूदगी सहित अन्य चीजों पर सूचना एकत्र करेगी।

दानिया ने इसपर ट्वीट किया है, ”उत्तर प्रदेश सरकार की नीति मदरसा शिक्षकों के लिए दोधारी तलवार साबित हो रही है।एक तरफ़ सरकार मान्यता प्राप्त मदरसों के शिक्षकों को मानदेय नहीं दे रही है दूसरी तरफ़ ग़ैर-मान्यताप्राप्त मदरसों को डरा रही है। मदरसा शिक्षकों एवं लाखों ग़रीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

29 COMMENTS

  1. Greetings! Jolly serviceable par‘nesis within this article! It’s the little changes which choice turn the largest changes. Thanks a lot in the direction of sharing! site

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here