कांग्रेस नेता शशि थरूर का केन्द्र से सवाल, क्या सभी राजभवनों का नाम बदलकर कर्तव्य भवन नहीं कर दिया जाना चाहिए

29
228

नई दिल्ली। राजपथ का नाम बदल कर कर्तव्यपथ करने के लिये सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार को पूछा क्या सभी राजभवनों का नाम बदल कर कर्तव्य भवन नहीं कर दिया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता ने चुटकी लेते हुये यह भी कहा कि राजस्थान का नाम बदल कर कर्तव्यस्थान कर दिया जाना चाहिए। थरूर ने ट्वीट किया, अगर राजपथ का नाम बदल कर कर्तव्यपथ कर दिया गया है, तो क्या सभी राजभवनों का नाम बदल कर कर्त्तव्य भवन नहीं कर दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, यहीं क्यों रुकें। राजस्थान का नाम बदल कर कर्तव्यस्थान कर दीजिए। गौरतलब है कि सरकार ने राजपथ का नाम बदल कर कर्तव्यपथ कर दिया है। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी शुक्रवार को इसी तरह का प्रश्न करते हुये ट्वीट किया था, ”क्या सभी राजभवनों को अब कर्तव्य भवन के तौर पर जाना जाएगा। शनिवार को महुआ ने एक अन्य ट्वीट में कहा, इस बीच, पश्चिम बंगाल के नये भाजपा प्रभारी कर्तव्यधानी एक्सप्रेस से सियालदह तक की यात्रा में कर्तव्य कचौरी का आनंद ले सकते हैं, उसके बाद कर्त्तव्यभोग का स्वाद ले सकते हैं। स्वादिष्ट। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के पूर्व मंत्री मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल के लिये पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया है।

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here