कीमती तोहफे भेजने का झांसा देकर साढ़े छह करोड़ की ठगी, नाइजीरियाई नागरिक समेत चार गिरफ्तार

40
292

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कीमती तोहफे भेजने का झांसा देकर एक महिला से छह करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में एक नाइजीरियाई नागरिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक सितंबर को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 2016 में उसने फेसबुक पर किसी एरिक एलियट नामक व्यक्ति से मित्रता की थी।

एलियट ने महिला को बताया कि वह भारत में होटल का व्यवसाय करना चाहता है और फायदा होने पर उसका आधा हिस्सा उसे देगा। अधिकारी ने कहा कि इसके बाद एलियट ने महिला को कीमती उपहार भेजने और उसके लिए सीमा शुल्क तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र के बहाने पैसे लेने शुरू कर दिए। अधिकारी ने कहा कि महिला को कोई पार्सल प्राप्त नहीं हुआ और 2016 से 2022 के बीच शिकायतकर्ता से कुल साढ़े छह करोड़ रुपये वसूले गए। जांच में पता चला कि अधिकांश बैंक खाते दक्षिणी दिल्ली इलाके से संचालित हो रहे थे। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों नाइजीरिया के कोसोराची पैट्रिक अमाडी (41), मेया इमचेन (32), हेमातोली सुमी (29) और बबन राय (29) को गिरफ्तार किया। ये तीनों नगालैंड के रहने वाले हैं।

40 COMMENTS

  1. You can protect yourself and your stock by way of being cautious when buying prescription online. Some pharmacopoeia websites function legally and put forward convenience, solitariness, sell for savings and safeguards for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here