दिल्ली के आजादपुर मंडी में मजदूर की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

41
322

नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की आजादपुर मंडी में फलों और सब्जियों के ट्रकों से माल उतारने के काम को लेकर हुए विवाद के चलते 31 वर्षीय मजदूर की उसके साथी ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर आजादपुर मंडी में गोलीबारी की सूचना मिली थी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति को सीने में गोली लगी थी और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी राजू के रूप में हुई है। उपायुक्त ने बताया कि महेंद्र पार्क थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मामले में गांव सराय पीपल थला निवासी शांतू (28) को गिरफ्तार किया गया है।

41 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here