आप विधायक के आवास पर एसीबी टीम की कार्रवाई बाधित करने के आरोप में चार गिरफ्तार

42
290

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुलला खान के आवास पर छापेमारी की कार्रवाई करने गई भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की टीम को ड्यूटी करने से कथित तौर पर रोकने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में शकील अहमद (45), अफ्सर (20), अनवर (31) और सिकंदर को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। एसीबी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती के दौरान की गई कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को चार परिसरों में छापेमारी की कार्रवाई की थी और उन्हें गिरफ्तार किया था। खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ”हमने एसीबी अधिकारियों को उनका काम करने से रोकने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है और इस प्रकरण में चार लोगों को गिरफ्तार किया है; मामले की जांच चल रही है।

इस घटना का कथित वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोगों द्वारा एसीबी अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है। वहां मौजूद लोगों में से एक व्यक्ति अधिकारी से पूछता नजर आ रहा है कि तुम यहां क्यों आए हो? एसीबी ने बताया कि जब उसकी टीम खान के आवास पर पहुंची तो उनके रिश्तेदारों और जाननेवालों ने उनके अधिकारियों पर हमला कर दिया। एसीबी ने बताया है कि उसने शुक्रवार की कार्रवाई के दौरान खान के आवास से 24 लाख रुपये की नकदी , दो बिना लाइसेंस के हथियार और कुछ कारतूस बरामद किए हैं। भ्रष्टाचार निरोधी एजेंसी के मुताबिक खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियमों और सरकारी निर्देशों का उल्लंघन कर 32 लोगों की भर्ती की। उन पर एजेंसी ने भ्रष्टाचार और पक्षपात का आरोप लगाया है। खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को गैर कानूनी तरीके से किराए पर देने का भी आरोप है।

42 COMMENTS

  1. You can shelter yourself and your family by way of being cautious when buying panacea online. Some druggist’s websites function legally and sell convenience, secretiveness, sell for savings and safeguards for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

  2. 66b sở hữu kho game phong phú với hơn 500 trò chơi được phát triển bởi các nhà cung cấp hàng đầu như Evolution Gaming, Microgaming và NetEnt. Điều này đảm bảo chất lượng đồ họa sắc nét và trải nghiệm chơi game mượt mà trên mọi thiết bị.

  3. 66b sở hữu kho game phong phú với hơn 500 trò chơi được phát triển bởi các nhà cung cấp hàng đầu như Evolution Gaming, Microgaming và NetEnt. Điều này đảm bảo chất lượng đồ họa sắc nét và trải nghiệm chơi game mượt mà trên mọi thiết bị.

  4. 66b sở hữu kho game phong phú với hơn 500 trò chơi được phát triển bởi các nhà cung cấp hàng đầu như Evolution Gaming, Microgaming và NetEnt. Điều này đảm bảo chất lượng đồ họa sắc nét và trải nghiệm chơi game mượt mà trên mọi thiết bị.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here