Delhi Weather: दिल्ली में बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट, मौसम विभाग ने बताया कब तक हो सकती है बरसात

28
273

नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में अगले पांच दिन बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिसके चलते सड़कों पर जलभराव होने से कई जगह भारी यातायात जाम लग गया। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तामपान के 34.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, शाम साढ़े पांच बजे बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 73 प्रतिशत दर्ज किया गया।

आईएमडी ने बुधवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान जताया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को शाम साढ़े छह बजे वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ (116) श्रेणी में रही। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

28 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here