भाजपा विधायकों का दावा, 2018 से दिल्ली में नहीं मिल रही वृद्धावस्था पेंशन, एलजी से हस्तक्षेप का अनुरोध

29
234

नई दिल्ली। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने उपराज्यपाल से मुलाकात की और वृद्धावस्था पेंशन बहाल करने में हस्तक्षेप करने की मांग की। भाजपा विधायकों ने दावा किया कि वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान वर्ष 2018 से नहीं किया गया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने दावा किया कि छह लाख से अधिक आवेदन लंबित हैं और दिल्ली सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

भाजपा विधायकों ने इस पेंशन का भुगतान नहीं करने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी। बिधूड़ी के कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, विधायकों ने उपराज्यपाल से कहा कि पेंशन के लिए छह लाख से अधिक बुजुर्गों के आवेदन लंबित हैं, लेकिन केजरीवाल सरकार उन्हें पेंशन नहीं दे रही है।

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here