मॉस्को से दिल्ली आ रही उड़ान में बम की धमकी, यात्रियों और चालक दल को बाहर निकाला गया

41
302

नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को शुक्रवार तड़के रूस की राजधानी मॉस्को से दिल्ली आ रही एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में बम होने की धमकी मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सीआईएसएफ को संबंधित उड़ान में बम होने की चेतावनी देने वाला एक ईमेल प्राप्त हुआ था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, विमान तड़के तीन से चार बजे के बीच दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, जिसके तुरंत बाद उसमें सवाल 386 यात्रियों और चालक दल के 14 सदस्यों को बाहर निकाला गया। अधिकारी के अनुसार, विमान की गहन जांच की गई है और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि विमान को अलग-थलग खड़ा कर दिया गया है।

41 COMMENTS

  1. You can keep yourself and your ancestors close being alert when buying prescription online. Some pharmaceutics websites manipulate legally and provide convenience, secretiveness, bring in savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here