दिल्ली सरकार के स्कूल शिक्षक समाज को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं : मनीष सिसोदिया

39
322

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक शिक्षक में समाज में बदलाव लाने और देश की नींव रखने की क्षमता होती है। केशवपुरम स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षु शिक्षकों के साथ बातचीत करते हुए, सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूल शिक्षक अपने ज्ञान और मूल्यों के माध्यम से समाज को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं। मंत्री ने कहा, एक शिक्षक में समाज में 360 डिग्री परिवर्तन लाने और देश की नींव रखने की क्षमता होती है। शिक्षक अपने ज्ञान और मूल्यों के माध्यम से समाज को बेहतर बनाने का काम करते हैं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री ने कहा उन्होंने प्रशिक्षु शिक्षकों की कक्षाओं का निरीक्षण किया और शिक्षकों की योजनाओं तथा उन्हें सिखाई जा रही शैक्षणिक शैलियों पर भी चर्चा की।

39 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here