अंतर्राज्यीय गैंग को समाप्त करने में मिलकर काम करें राज्य : अमित शाह

40
293

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित सभी राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में अंतर्राज्यीय गैंग को समाप्त करने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने अपराध व आतंक की रोकथाम के लिए विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों द्वारा बनाए जा रहे डाटा बेस का इस्तेमाल करके राज्यों से साझा रणनीति बनाने को कहा। गृहमंत्री ने बैठक में कहा कि कई एनजीओ एफसीआरए का दुरुपयोग कर रहे हैं इसे रोकने के लिए कदम उठाए गए हैं।

अमित शाह ने कहा, सीमा रहित अपराधों का मुकाबला करने के लिए तभी हम सफल हो सकते हैं जब सभी राज्य मिल कर इस पर चिंतन करें और रणनीति बनाए। शाह ने कहा कि एफसीआरए कानून का दुरुपयोग कर भारत सरकार की नीतियों का विरोध कुछ संगठन कर रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि आईपीसी सीआरपीसी में बड़ा बदलाव किया जाएगा। उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने देश विरोधी काम में रोक लगाने में काफी प्रभावी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अपराध को रोकने के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है, इसीलिए चिंतन शिविर की शुरुआत की गई थी। गुजरात के गृहमंत्री रहने के दौरान नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी। इसका मकसद अपराध को रोकथाम था।शाह ने कहा कि आपदा के खिलाफ साझा लड़ाई, कामन एलर्ट प्रोटोकाल पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा, एसडीआरएफ को ऐक्टिव करने की जरूरत है। गृहमंत्री ने कहा, हमने आयुष्मान योजना सीएपीएफ के लिए बनाई है राज्यों से अनुरोध है कि इसको स्टडी करें और अपने यहां की पुलिस के लिए इसको लागू करें.अंतरराज्यीय गैंग पर काबू पाने के लिए खास रणनीति पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि चिन्तन शिविर का विचार थाने तक पहुंचाया जाए इसका मकसद होना चाहिए।

गृहमंत्री ने कहा, समाज के अंदर अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ भी संयुक्त रणनीति बनाने की जरूरत है। गृह मंत्री ने कहा कि हमारे संविधान में कानून-व्यवस्था को संभालने का जिम्मा राज्य को दिया गया है,लेकिन अब तकनीक के बढ़ावे के साथ कई ऐसे कानून भी अस्तित्व में आए हैं जिनकी कोई सीमा नहीं है। अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार टीम इंडिया के अप्रोच के साथ आगे बढ़ने की बात करती है।

तीन सी (कोर्डिनेशन, कोलोबेरेशन और को आपरेशन) को ध्यान में रखकर काम करने की जरूरत है। अमित शाह ने कहा कि देश में कई एनजीओ धर्मांतरण और विकास की राह में रोड़ा डालने के लिए विदेशी फंड का दुरुपयोग कर रहे हैं। एफसीआरए के कानूनों में बदलाव 2020 में कर उसे रोकने का काम किया है। अमित शाह ने कहा कि बहुत कम समय में नए आईपीसी सीआरपीसी का रूप संसद में पेश होगा. इसपर काम चल रहा है। इस पर बहुत होमवर्क किया गया है। चिंतन शिविर में साइबर अपराध, ड्रग तस्करी, सीमा प्रबंधन,कट्टरपंथ सहित तमाम चुनौतियों पर मंथन किया जा रहा है। राज्य बैठक में अपने सुझाव भी दे रहे हैं। बैठक के दूसरे दिन 28 तारीख को प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग से गृहमंत्रियो को संबोधित करेंगे। बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं जिनके पास गृह मंत्रालय का प्रभार है।

40 COMMENTS

  1. You can keep yourself and your dearest by being heedful when buying medicine online. Some druggist’s websites operate legally and provide convenience, reclusion, bring in savings and safeguards for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here