भारत जोड़ो यात्रा का असर पहले से ही महसूस किया जा रहा है, कांग्रेस का पीएम मोदी पर कटाक्ष

0
121

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चार दक्षिणी राज्यों के दौरे को लेकर कटाक्ष करते हुए शुक्रवार को कहा कि विपक्षी दल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का असर पहले से ही महसूस किया जा रहा है, लेकिन कोई भी हरकत लोगों के साथ चलने और उनकी बातों को सुनकर उनसे बने रिश्ते की बराबरी नहीं कर सकती। मोदी शुक्रवार से दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और विकास पहलों की शुरुआत करेंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मोदी के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक पार्टी द्वारा निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का असर पहले से ही महसूस किया जा रहा है।

रमेश ने ट्वीट किया, ”प्रधानमंत्री अब चार दक्षिण भारतीय राज्यों की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जहां से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ गुजर चुकी है। कैमरा-जीवी के लिए निस्संदेह बड़े फोटो-ऑप होंगे। लेकिन कोई भी हरकत लोगों के साथ चलने और उनकी बातों को सुनकर बने जुड़ाव की बराबरी नहीं कर सकती। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सात सितंबर को कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले थे। यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से होकर गुजरी है और वर्तमान में महाराष्ट्र में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here