MCD Chunav: आप ने जारी की 134 उम्मीदवारों की पहली सूची

29
228
aap
aap

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने एमसीडी चुनाव के लिए अपने 134 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (पीएसी) की बैठक में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया। पीएसी ने सर्व सम्मति से आम आदमी पार्टी से जुड़कर जमीनी स्तर पर काम करने वाले 90 फीसद पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट देने का निर्णय लिया।

इससे पहले, आप के टिकट पर एमसीडी का चुनाव लड़ने के लिए 20 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था। पार्टी ने सभी आवेदकों का सर्वे कराया और स्थानीय लोगों से फीडबैक लेने के बाद उनको टिकट दिया है। पार्टी ने आदर्श नगर से पूर्व कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल और मॉडल टाउन से नथुराम नागर, ज़ाकिर नगर से सलमा खान और श्रीनिवास पुरी से इंदु को उम्मीदवार बनाया है।

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here