पीएम मोदी और सीएम योगी ने छद्म धर्मनिरपेक्षता और तुष्टीकरण के राजनीतिक छल को ध्वस्त किया: नकवी

31
235

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने छद्म धर्मनिरपेक्षता और तुष्टीकरण के राजनीतिक छल को समावेशी सशक्तिकरण के बल से ध्वस्त किया है। नकवी के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित सम्मेलन में कहा कि पावर (सत्ता) के गुरुर, पोस्ट के सुरूर की राजनीति कभी लम्बी नहीं चलती, ऐसे हमें लोगों की बेहतरी के लिए समर्पित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इकबाल, इंसाफ, ईमान की सरकार ने राजा के रौब की सियासत को जनता के रुतबे की संस्कृति में बदल कर देश के सामने नजीर पेश किया है। नकवी ने समाजवादी पार्टी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, राजनीतिक दलों ने उत्तर प्रदेश में एम-वाई फैक्टर को संकीर्ण साम्प्रदायिकता का प्रतीक बना रखा था, वहीँ आज “एम-वाई (मोदी-योगी) फैक्टर” का मतलब समावेशी विकास, सर्वस्पर्शी सशक्तिकरण है। उनका कहना है कि मोदी-योगी ने छद्म धर्मनिरपेक्षता और तुष्टीकरण के राजनीतिक छल को समावेशी सशक्तिकरण के बल से ध्वस्त किया है। नकवी ने कहा, तमाम साजिशों के बावजूद हमारी संस्कृति-संस्कार-संविधान ने अनेकता में एकता की डोर को कमजोर नहीं होने दिया। समावेशी विकास के रास्ते में बाधाएँ आई भी तो हमारी इसी ताकत ने देश को रुकने नहीं दिया।

31 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here