योग शिक्षकों के वेतन में जनता के योगदान के लिए केजरीवाल ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर

28
240

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम के योग शिक्षकों के वेतन में लोगों के योगदान के लिए शनिवार को एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया। केजरीवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में योग कक्षाएं रोककर और आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा लागू की जा रही अन्य योजनाओं को बंद करके उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्लीवासियों का ”नुकसान” कर रहे हैं। इस बीच, भाजपा की दिल्ली इकाई ने सत्तारूढ़ सरकार पर कार्यक्रम चलाने के लिए ”प्रशासनिक औपचारिकताओं को पूरा नहीं करने” का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि जो लोग योग शिक्षकों के वेतन में योगदान देना चाहते हैं वे व्हाट्सऐप नंबर पर संदेश भेजकर इसकी जानकारी दें और बताएं कि वे कितने योग शिक्षकों के वेतन का खर्च उठाना चाहते हैं।

‘दिल्ली की योगशाला’ के तहत योग शिक्षकों को प्रतिमाह 15,000 रुपये का वेतन मिलता है। मुख्यमंत्री ने कहा, जो भी वेतन भुगतान में मदद करना चाहते हैं, नंबर पर संदेश भेजकर बता सकते हैं कि वे एक या दो शिक्षक के लिए योगदान देना चाहते हैं…फिर हम उन्हें शिक्षक/शिक्षकों के नाम देंगे, ताकि वे सीधे चेक शिक्षक को सौंप सकें। उन्होंने कहा कि वेतन के लिए योगदान 15,000 के गुणक में होना चाहिए। उपराज्यपाल सक्सेना और भाजपा पर सरकार के कदमों को रोकने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा, ”जब उन्होंने योगशाला रोकी तो वह बहुत तकलीफदेह था। करीब 17,000 लोग उन कक्षाओं में जा रहे थे। वे योग शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं करेंगे। लोगों को योग करने से कौन रोक रहा है? यह पाप है।

आप सरकार ने एक नवंबर को दावा किया था कि उपराज्यपाल ने 31 अक्टूबर के बाद ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की मंजूरी नहीं दी, लेकिन साथ ही कहा था कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि योग कक्षाएं चलती रहें। उपराज्यपाल सचिवालय के सूत्रों ने बताया था कि सक्सेना के कार्यालय को 31 अक्टूबर के बाद योगशाला जारी रखने का अनुरोध करने वाली कोई फाइल नहीं मिली है।

28 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here