भाजपा और कांग्रेस ने एमसीडी चुनाव के टिकट को लेकर गिरफ्तारी पर AAP को घेरा

28
234

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के एक रिश्तेदार की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने बुधवार को आप पर आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए टिकट बेचने का आरोप लगाया। दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने त्रिपाठी के रिश्तेदार और उनके दो सहयोगियों को पार्टी के एक कार्यकर्ता की पत्नी के चुनाव लड़ने के लिए 90 लाख रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया। आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

त्रिपाठी के रिश्तेदार की गिरफ्तारी के बारे में टिप्पणी के लिए पूछे जाने पर सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा, यह संतोष की बात है और इस घटना से पता चलता है कि आप टिकट नहीं बेचती। यह परीक्षा है और आप इसमें पास हुई है। किसी ने पैसे ले लिए लेकिन उस शख्स को टिकट नहीं मिला। एमसीडी चुनावों के लिए आप के प्रभारी विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं बेचे। एसीबी ने गोपाल खारी की शिकायत के आधार पर गिरफ्तारियां कीं, जिन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने त्रिपाठी को 35 लाख रुपये और आप के एक अन्य विधायक राजेश गुप्ता को अपनी पत्नी के निगम चुनाव लड़ने के लिए 20 लाख रुपये का भुगतान किया था।

भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग प्रभारी अमित मालवीय ने एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि आप विधायकों ने चुनाव के टिकट बेचे हैं। उन्होंने सवाल किया, अरविंद केजरीवाल के विधायक एमसीडी चुनाव के टिकट बेच रहे हैं। अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आप विधायक वही कर रहे हैं जो केजरीवाल और उनके साथी करते हैं। इसलिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है। लेकिन सवाल यह है कि एकत्र किए गए धन का कितना प्रतिशत केजरीवाल को भेजा जा रहा है? भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता ने मांग की कि आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, त्रिपाठी और गुप्ता दोनों को तुरंत पार्टी से निष्कासित करें। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि त्रिपाठी ”टिकटों की बिक्री” में शामिल एकमात्र विधायक नहीं हैं और उनके जैसे और भी विधायक हैं। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया, ”एमसीडी चुनावों के लिए आप के 90 प्रतिशत से अधिक टिकट 70 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक बिके हैं।

भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्लीवासी आप की वजह से ‘शर्मिंदा’ हैं, जिसके मंत्री जेल में हैं और विधायकों पर टिकट बेचने का आरोप लगा है। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि मामले में गिरफ्तारी ने इन आरोपों की पुष्टि है कि आप के नेताओं ने एमसीडी चुनावों के लिए टिकट बेचे हैं। कुमार ने सवाल किया, आप द्वारा एमसीडी चुनावों के लिए टिकट वितरण में खुली लूट की गई जिसकी अब पोल खुल रही है। दिल्ली के लोग आप पार्षदों से क्या उम्मीद कर सकते हैं जो भ्रष्टाचार से लड़ने के बजाए चुनाव लड़ने को लेकर टिकट के लिए रिश्वत दे रहे। वहीं, सिसोदिया ने कहा, मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर कोई आपसे कहता है कि पैसे देकर आप से पार्टी का टिकट मिलेगा, तो कृपया उस पर भरोसा न करें। एमसीडी के 250 वार्ड के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी।

28 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here